छत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

RAIPUR : अब सरकारी स्कूलों में भी स्टूडेंट्स के पालक भी मीटिंग में होंगे शामिल…आदेश जारी

Advertisement

RAIPUR । छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा में सुधार लाने के संदर्भ में एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सरकार ने प्रायवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट्स मीट आयोजित करने का आदेश जारी कर दिया है। पिछली सरकार में स्कूल शिक्षा विभाग ने भी सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स मीट शुरू करने का प्रयास किया था। मगर इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया। मगर विष्णुदेव सरकार ने अब इसका आदेश जारी कर दिया है।

कलेक्टरों को सुनिश्चित करने कहा है कि पैरेंट्स मीट में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने पैरेंट्स मीट करने के फायदे भी गिनाए हैं। मसलन, बच्चों के शरीरिक, मानसिक विकास के लिए पालकों और स्कूलों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। बच्चों के संपूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने से उन्हें बेहतर मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल सकती है। शिक्षकों और पालकों के संपूर्ण प्रयास से बच्चों की पढ़ाई के प्रति साकारात्मक वातावरण बनेगा। बच्चों की काउंसलिंग से उन्हें परीक्षा का तनाव नहीं रहेगा और स्कूलों से ड्रॉप आउट याने पढ़ाई छोड़ देने से रोकने में पालकों की भूमिका सुनिश्चत करना।

Related Articles

Back to top button