छत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

Raipur Breaking : ऑक्सीजन की कमी से तेलीबांधा तालाब में मरी हजारों मछलियां…

Advertisement

 रायपुर. राजधानी  रायपुर के तेलीबांधा तालाब में पिछले एक हफ्ते में हजारों मछलियों मर गई. इस वजह से तालाब से बदबू उठने लगी. निगम ने अब तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने का प्रवास शुरू किया है. शनिवार को तालाब के किनारे चूना और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया. इसके साथ ही बोरियों में भरकर पावडर रखे जा रहे हैं. इससे आक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी और मछलियों सहित अन्य जलीय जीवों को बचाया जा सकेगा.

तेलीबांधा तालाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार मछलियों के मरने को सूचना मिल रही थी. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने के निर्देश बाद अफसरों ने तालाब का निरीक्षण किया. विशेषज्ञों ने बताया कि पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही है. उसके बाद ही निगम ने जरूरी उपाय शुरू किए. अफसरों का कहना है कि एक-दो दिन में इसका असर दिखेगा और पानी में आक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी.

Related Articles

Back to top button