mpमुख पृष्ठ

PM Modi In Jhabua : ‘लूट और फूट कांग्रेस के लिए ऑक्सीजन’, पीएम मोदी ने MP में लोकसभा चुनाव की ठोंकी ताल..!

Advertisement

PM मोदी बोले- कांग्रेस पाप के दलदल में फंसी; इनकी दो ही ताकत- पहली लूट और दूसरी फूट..!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंच गए हैं। वे यहां आदिवासी महाकुंभ में भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरे के जरिए झाबुआ की सीमा से लगे राजस्थान और गुजरात के आदिवासियों को भी साधने का प्रयास करेंगे।
कांग्रेस लड़ाने का काम करती है
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस में जो थोड़े-बहुत नेता बचे हैं, उनमें से कोई जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहता है। सुना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस अपने पापों के दलदल में फंस चुकी है, वो जितना निकलने की कोशिश करेगी, उतना और धंसेगी। मोदी ने कहा- कांग्रेस और उसके दोस्तों की दो ही ताकत हैं, एक जब कांग्रेस सत्ता में रहती है तो यह लूटने का काम करती है और जब सत्ता के बाहर होती है तो लड़ाने का काम करती है। लूट और फूट कांग्रेस की ऑक्सीजन है। 

जनजातीय समाज हमारे लिए वोटबैंक नहीं 
पीएम मोदी ने कहा कि जनजातीय समाज हमारे लिए वोटबैंक नहीं है, यह देश का गौरव है। आपके  बच्चों के सपने मोदी का संकल्प है और आपका सम्मान और विकास मोदी की गारंटी है। मोदी ने- जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब गांव-गांव मेंजाकर कहता था कि मुझे भिक्षा में वचन दो कि आप अपनी बेटी को पढ़ाओगे। 40-45 डिग्री तापमान में मैं झाबुआ के बगल में दाहोद के जंगल में छोटे गांवों में जाकर बेटियों की अंगुली पकड़कर स्कूल ले जाने का काम करता था।

कांग्रेस का सफाया तय
सभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के लोगों का कभी विकास नहीं किया। कांग्रेस का सिर्फ एक ही काम है- नफरत, नफरत और नफरत। 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई है अब 2024 में इसका सफाया तय है।
370 ज्यादा वोट लाओ
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार अकेला कमल का निशान 370 पार करेगा। यह लाओगे कैसे? मैं आपको एक जड़ी बूटी देता हूं। पिछले तीन चुनाव में अपने-अपने पोलिंग बूथ का हिसाब निकालो और इस बार पिछली बार से 370 वोट ज्यादा लाओ। यानी, इस बार हर पोलिंग बूथ पर 370 नए वोट जुड़ने चाहिए। 

जनता का आभार मानने आया हूं 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को लेकर कहा कि यह सब डबल इंजन की सरकार के कारण हो रहा है। डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। पीएम ने कहा- मोदी यहां लोकसभा चुनाव का प्रचार करने नहीं आया है, वो यहां की जनता का विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आभार जातने आया है। उन्होंने कहा- मप्र यहां की जनता ने पहले ही बता दिया है कि उसका मूड क्या है। मोदी ने कहा- मप्र की जतना के जितना भरोसा हम पर जताया है, हम प्रदेश के विकास के लिए उतनी ही मेहनत करेंगे। 

झाबुआ की धरती को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं। भारत माता की जय जयकार और राम राम के साथ उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने झाबुआ की धरती की और सभा में आए लोगों को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप सबको देखकर मन में वैसी ही खुशी हो रही है, जैसे अपने परिजनों से मिलकर होती है।

पीएम मोदी ने कहा कि झाबुआ जितना मप्र से जुड़ा है, उतना ही गुजरात से जुड़ा है। यहां की सिर्फ सीमा ही गुजरात से नहीं मिलती, बल्कि दोनों और के लोगों के दिल भी मजबूती से जुड़े हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों भगौरिया की शुभमाकनाएं दी।   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर आ गए हैं। भाजपा नेताओं द्वारा पीएम मोदी को आदिवासी जैकेट और साफा पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण के बाद पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा। 

पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे। लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकार और फूल बरसा कर पीएम मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी पीएम मोदी के साथ जीप में नजर आए। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में 7,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर दिया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंच गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर पहुंचने के लिए उन्होंने कुछ दूरी पैदल तय की और इस दौरान वहां मौजूद लोगों का अभिभादन किया। कुछ देर में पीएम मोदी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे। इसके बाद आदिवासी महाकुंभ को संबोधित करेंगे। 

पद्मश्री परमार दंपति पीएम को भेंट करेंगे गुड्डे-गुड़िया 

पद्मश्री रमेश परमार (60) और शांति परमार को आदिवासी संस्कृति के खिलौनों से दुनियाभर में पहचान मिली। आज दंपति झाबुआ में हो रहे आदिवासी महाकुंभ में अपने हाथ से बनाई गुड़िया पीएम मोदी को भेंट करेंगे।  झाबुआ के राति तलाई गांव के रहने वाले इस दंपति को भारत सरकार ने साल 2023 में पद्मश्री से सम्मानित किया था। दंपति ने बताया कि पीएम को भेंट करने के लिए एक दिन में गुड्डे-गुड़िया का जोड़ा तैयार किया है। 

उन्होंने बताया कि हम अलग-अलग वेशभूषा वाली कई तरह की पारंपरिक गुड़िया बनाते हैं। पद्मश्री मिलने के बाद देशभर से हमें बुलाया जाता है और हम अब इसका प्रशिक्षण भी देते हैं। हमारा मकसद है कि हम आदिवासी संस्कृति का महत्व पूरी दुनिया को बता सकें और इसका विस्तार भी कर सकें।

आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी इंदौर पहुंच गए है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने एक्स कर लिखा- मध्यप्रदेश को 7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देने झाबुआ पधार रहे देश के प्रधानमंत्री मोदी का लोकमाता देवी अहिल्याबाईजी की पावन नगरी इंदौर में हार्दिक स्वागत, वंदन और अभिनंदन है।   
 
दो लाख महिलाओं को आहार अनुदान का वितरण
पीएम करीब दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त का वितरण करेंगे। इसके तहत प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जाते हैं। पीएम टंट्या मामा भील विवि की आधारशिला रखेंगे। 170 करोड़ की लागत से विकसित होने वाला यह विवि जनजातीय बहुल जिलों के युवाओं को खास सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपये जारी करेंगे।

मध्यप्रदेश के साथ गुजरात और राजस्थान के आदिवासी वोटों पर नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ दौरा से मप्र के साथ राजस्थान और गुजरात के आदिवासी मतदाताओं को भी साधेंगे। झाबुआ से राजस्थान और गुजरात की सीमाएं लगी हैं। इन दोनों राज्यों में करीब 22 जिले आदिवासी बहुल हैं।  ऐसे में पीएम मोदी यहां से तीनों राज्यों के आदिवासियों को संदेश देंगे कि उनकी सरकार आदिवासी हितैषी है और उनके काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button