छत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

प्रदेशवासियों को जल्द लगेने वाला है बिजली का झटका : बजली दर बढ़ाने के संकेत

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों आस्मां से आग के गोले बरस रहे है। अधिकतर जिलों में तापमान 40 पंहुचा हुआ है। आलम ये है कि गर्मी की वजह से कई लोगों की अबतक जान जा चुकी है। इस बीच बिजली विभाग ने आम उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार, बिजली नियामक आयोग नया टैरिफ जारी करने वाला है। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बिजली महंगी हो सकती है। जिसके बाद बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई से बढ़ा हुआ बिल भरना पड़ेगा। खबरों के मुताबिक यह बढ़ोतरी 20 से 30 पैसे तक हो सकती है। इसके साथ ही बड़ा झटका गैर घरेलू बिजली उपभोक्ता स्लैब को भी लग सकता है।

प्रति यूनिट 20 से 30 पैसे की हो सकती है वृद्धि

आयोग और बिजली कंपनी के जुड़े अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि घरेलू उपभोक्ताओं के साथ गैर घरेलू उपभोक्ताओं के भी बिजली बिल बढ़ सकते हैं। प्रति यूनिट 20-30 पैसे तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है। राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग को 4 हजार 420 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय की जरूरत बताते हुए 20 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि लाइन लॉस, बिजली चोरी की वजह से कंपनी को राजस्व में नुकसान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button