छत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

पटवारी पर गिरी गाज…इस वजह से किया निलंबित,जानिए पूरा मामला…!!

Advertisement

जांजगीर। जमीन घोटाले में गिरफ्तार पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चापा जिले में 2.5 एकड़ जमीन को फर्जी ढंग से 12 एकड़ दर्ज कराने और गरियाबंद जिले के एचडीएफसी बैंक से इस जमीन को बंधक रख 22 लाख रूपए का लोन लेने के मामले में पुलिस ने ग्राम सिलादेही के तत्कालीन पटवारी दयाराम साहू (47 साल) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यह पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

आपको बता दें 13 मई को दयाराम साहू को जमीन फेरबदल के मामले में गिरफ्तार किया था। विभाग की तरफ से 13 मई की तारीख से ही दयाराम साहू को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। आपको बता दे की शासकीय नियम के मुताबिक कोई भी शासकीय अधिकारी या कर्मचारी अगर 48 घंटे से ज्यादा वक्त तक जेल में बंद होता है, तो उसे शासकीय नियमों के अनुसार सस्पेंड कर दिया जाता है। इस नियम के तहत दयाराम साहू को भी विभाग ने सस्पेंड किया है।

Related Articles

Back to top button