अन्यछत्तीसगढ़

NMDC के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन:रोजगार के लिए युवाओं का हल्लाबोल, 2 दिन से प्लांट बंद, NMDC को 40 करोड़ का नुकसान

Advertisement

NMDC के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन:रोजगार के लिए युवाओं का हल्लाबोल, 2 दिन से प्लांट बंद, NMDC को 40 करोड़ का नुकसान

ब्यूरो रिपोर्ट चंपा मरकाम

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय युवा रोजगार की मांग को लेकर NMDC कार्यालय का घेराव किया है। 12 पंचायतों के हजारों बेरोजगार युवक-युवती लगातार दूसरे दिन भी बचेली प्लांट के चेकपोस्ट में आंदोलन पर बैठे हुए हैं। स्थानीय युवाओं के आंदोलन में बैठने से पिछले 2 दिन से NMDC बचेली प्लांट में प्रोडक्शन भी बंद है। ऐसे में कंपनी को अब तक करीब 40 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है। फिलहाल, युवा रोजगार देने की मांग पर अड़े हुए हैं।

वहीं गुरुवार की सुबह NMDC के खिलाफ शुरू हुए इस आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को भीड़ और बढ़ गई है। गांव-गांव से लोग निकलकर आंदोलन में शामिल होने पहुंच रहे हैं। स्थानीय युवाओं ने आज NMDC चेकपोस्ट का गेट लांघने का भी प्रयास किया है। युवाओं का कहना है कि, लेबर सप्लाई में बाहरी लोगों की भर्ती हो रही है। NMDC में ब्लास्टिंग और उत्खनन से हमारा गांव लाल पानी से प्रभावित हो गया है। परेशानी हम लोग झेल रहे हैं, नौकरी बाहर वालों को दी जा रही है।

पुलिस के साथ झूमा-झटकी भी हुई।

CISF और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किया है। यदि सूत्रों की माने तो NMDC ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि रोजगार के लिए सूची हम बनाएंगे। प्रत्येक गांव से 10-10 लोगों की भर्ती हो। हालांकि, NMDC प्रबंधन ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही है। एक दिन पहले कलेक्टर ने भी अफसरों की बैठक ली थी। हालांकि, इस बैठक में भी रोजगार को लेकर कोई हल नहीं निकला। युवाओं ने भी अफसरों से कह दिया है कि, जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।

GM ने कहा- हुआ 40 करोड़ का नुकसान

बचेली NMDC के GM पीके मजूमदार ने बताया कि, आंदोलन के चलते 2 दिन से प्लांट बंद है। प्रोडक्शन नहीं हो रहा है। ऐसे में 2 दिन में कंपनी को करीब 40 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि, हमने ग्रामीणों की बात उच्चाधिकारियों के सामने रख दी है। अब निर्णय उनके हाथ में है।

Related Articles

Back to top button