अपराधछत्तीसगढ़

Naxal Attack Chhattisgarh: दंतेवाड़ा-बीजापुर में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, कुकर बम बरामद

Advertisement

Naxal Attack Chhattisgarh: दंतेवाड़ा-बीजापुर में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, कुकर बम बरामद…!

भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों से टीम दंतेवाड़ा की दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम रोतड़ पिंडकापाल बोडगा ताकिलोर क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी के साथ ही यूबीजीएल भी दागे। इस दौरान पुलिस टीम नक्सलियों के ऊपर भारी पड़ी। जिसके बाद नक्सली भाग निकले। 

बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमिटी के प्लाटून नं. 16 के कमांडर डीवीसीएम मल्लेश सहित सशस्त्र 25- 30 नक्सलियों की बैठक होने की सूचना पुलिस टीम को लगी। सूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स तथा सीआरपीएफ़ 230 यंग प्लाटून टीम द्वारा संयुक्त नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान चलाया गया।

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हथियारों से फायरिंग भी की। सुरक्षाबलों के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है। वापसी के दौरान दंतेवाड़ा की टीम ने तीन नक्सल स्मारक सहित नक्सल डेरा ध्वस्त किए। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्तों में स्पाइक और आईईडी लगाया गया था। टीम दंतेवाड़ा द्वारा रास्ते में लगाया गया कुकर बम भी बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button