छत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

Minister Lakshmi Rajwade : छत्तीसगढ़ में जल्द खुलेगा दिव्यांगों के लिए कॉलेज

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सभी संभागों में अब दिव्यांग कॉलेज खोलने जा रही है। महिला-बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने  इसकी घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना की प्लानिंग की जा रही है और इसे लेकर वे मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगी। वर्तमान में, रायपुर में ही एकमात्र दिव्यांग कॉलेज है, जबकि 33 में से लगभग 21 जिलों में दिव्यांगों के लिए स्कूल संचालित हो रहे हैं। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में दिव्यांग स्कूल खोलने के लिए तैयारियां की जा रही हैं

इसके साथ ही, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के लगभग 7 लाख दिव्यांग जन हैं। वर्तमान में कॉलेज नहीं होने के कारण, बारहवीं के बाद कई दिव्यांग बच्चे पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। इसे देखते हुए, स्कूल और कॉलेज की संख्या बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही है। यह पहल दिव्यांग बच्चों को उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Related Articles

Back to top button