छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में भूपेश सरकार पूरी तरह विफल – धरमलाल कौशिक

Advertisement

07-सितंबर,2020

रायपुर-(सवितर्क) नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार के कोरोना उन्मूलन को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना के प्रभावी रोकथाम को लेकर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से नाकाम है. प्रदेश में जब स्थिति चिंताजनक हो चली है। तब केवल बैठकों का दौर चल रहा है, परिणाम सिफर है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए तैयारी के लिए राज्य सरकार के पास पर्याप्त समय था, इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। अब पानी सिर से ऊपर निकल चुका है। उन्होंने कहा कि अस्पताल मे बिस्तरों की कमी है। अब जब परिस्थितियां विषम हो रही है तब प्रदेश की सरकार कोरोना को लेकर की तैयारी की बात कह रही है। पूरे प्रदेश में परिस्थितियां एक जैसी है और प्रदेश की सरकार अनिर्णय की स्थिति में है। जिसके चलते कोरोना के रोकथाम की दिशा में कोई भी बेहतर कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button