छत्तीसगढ़मुख पृष्ठराजनीति

कोरबा लोकसभा: कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 9205 वोटों से आगे, भाजपा के पंडाल में कुर्सियां ​​खाली

Advertisement

कोरबा लोकसभा सीट के लिए आईटी कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। BJP प्रत्याशी सरोज पांडेय को 159933 और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को 164299 वोट मिले हैं। यहां कांग्रेस 9205 वोट से आगे चल रही है। मतगणना केंद्र के बाहर माहौल शांत है। भाजपा के पंडाल में कुर्सियां ​​खाली दिख रही हैं। सड़कें सुनसान हैं।

​​कोरबा में 27 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 मई को हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP से सरोज पांडेय और कांग्रेस से ज्योत्सना महंत के बीच होगा। इस लोकसभा सीट में 75.63% प्रतिशत वोटिंग हुई।

4 जिले में 142 राउंड में होगी गिनती

कोरबा विधानसभा में 18 राउंड, रामपुर विधानसभा में 21 राउंड, पाली तानाखार विधानसभा में 22 राउंड, कटघोरा विधानसभा में 19 राउंड, जीपीएम में 18, एमसीबी में 12 राउंड और कोरिया बैकुंठपुर में 17 समेत कुल 142 राउंड में गिनती होगी। 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है। मतगणना स्थल पर 500 जवानों की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button