अपराधछत्तीसगढ़

kanker news”मुत्तेखड़का जल प्रपात के पास मिले हथियार: पत्थर के नीचे छिपाकर रखी गई थी पिस्टल और गोलियां, दो नक्सली भी गिरफ्तार….!

Advertisement
रिपोर्टर प्रमिला नेताम

kanker news”मुत्तेखड़का जल प्रपात के पास मिले हथियार: पत्थर के नीचे छिपाकर रखी गई थी पिस्टल और गोलियां, दो नक्सली भी गिरफ्तार….!

छत्तीसगढ़ के कांकेर में जवानों ने सोमवार को मुक्तेखड़का वॉटरफाल से हथियार बरामद किए हैं। इसमें पिस्टल, गोलियां और अन्य सामान शामिल हैं। इन हथियारों को पत्थर के नीचे छिपाकर रखा गया था। इसके साथ ही बीएसएफ ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भी हथियार बरामद हुए हैं। दोनों ही मामले आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के हैं। जवानों ने हथियार पुलिस को सौंप दिए हैं। जबकि नक्सलियों से पूछताछ जारी है।

झरने के बगल में छिपाए गए थे हथियार
आमाबेड़ा थाने से पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर एटेगांव मारी की ओर निकली थी। गश्त के दौरान टीम मुत्तेखड़का

जल प्रपात के पास पहुंची। वहां पर जवानों को झरने के बगल में कुछ पत्थर दिखाई दिए। संदेह के आधार पर जवानों ने पत्थर हटाकर तलाशी ली तो वहां एक झोले से हथियार बरामद हुए। इसमें 9 एमएम की पिस्टल, कट्टा, पिस्टल की 10 और कट्टे के 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

Related Articles

Back to top button