छत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। एनकाउंटर में सुरक्षा बलों में एक नक्सली कोर्ट है कर दिया है मौके पर से हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के बाद लौट रही थी।  एसटीएफ के इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। ये जवान सुरक्षा बलों के उस संयुक्त दस्ते का हिस्सा थे, जिसने गुरुवार को बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर पल्लेवाया-हंदावाड़ा इलाके में मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया था।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मी अपने बेस पर लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने एसटीएफ की गश्ती टीम पर गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इसी दौरान एक नक्सली मारा गया।

Related Articles

Back to top button