अपराधछत्तीसगढ़

CRIME NEWS : रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क का वायरल हुआ वीडियो, जाने क्या था पूरा मामला…!

Advertisement

CRIME NEWS : रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क का वायरल हुआ वीडियो, जाने क्या था पूरा मामला…!


सुरजपुर। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सूरजपुर जिले के पीलखा तहसीलदार की महिला लिपिक रिश्वत लेते हुए दिख रही हैं, महिला कलर का नाम रीता झा बताया जा रहा है, जो तहसील कार्यालय पीरखा में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ है, वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन आरोपी महिला क्लर्क पर कार्यवाही की बात कर रहा है, दरअसल, यह पूरा मामला जिले के पिलखा तहसील ऑफिस का है, जहां एक युवक मुकेश पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत मामला चल रहा था.

 क्लर्क महिला रीता झा-

इसी बीच इस मामले को खत्म करने के लिए महिला लिपिक रीता झा ने युवक से पंद्रह सौ की मांग की थी, युवक ने महिला क्लर्क को पैसा देते समय उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और अब आरोपी महिला क्लर्क पर कार्यवाही की बात कह रहे हैं, हम आपको बता दें रिश्वतखोरी का जिले में यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा कई अधिकारीयो के क्लर्को को पर कार्यवाही की जा चुकी है, बावजूद इसके जिले में रिश्वतखोरी के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है.







Related Articles

Back to top button