Uncategorizedअपराधछत्तीसगढ़

Chhattisgarh,Janjgir- Akaltara: बारुद के ढेर पर बैठा शहर
सुलगते लोग , धधक रहा अकलतरा … अवैध पटाखा दुकान पर नही हो रही कोई कारवाही…प्रशासनिक अधिकारि बेखबर…

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट सीता टंडन

Chhattisgarh,Janjgir- Akaltara: बारुद के ढेर पर बैठा शहर
सुलगते लोग , धधक रहा अकलतरा … अवैध पटाखा दुकान पर नही हो रही कोई कारवाही…प्रशासनिक अधिकारि बेखबर…

छत्तीसगढ़:जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा नगर दीपावली के स्वागत की तैयारी कर चुका है । नगर में फटाखे व्यापारियों ने दुकान सजा लिए हैं । ये वे दुकानदार है जिन्होंने बकायदा नगरपालिका से अनुमति ली है लेकिन अब भी इनसे चार गुना अवैध पटाखा व्यापारी अपने घरों में पटाखों का जखीरा साथ रखकर बैठा है । कुछ दिन पूर्व अवैध फटाका व्यापारी नितिन अग्रवाल चार लाख के पटाखों के साथ पुलिस की गिरफ्त में आया और अकलतरा पुलिस ने फटाका अधिनियम के तहत कार्यवाही की इस वर्ष अकलतरा नगर में मात्र एक अवैध पटाखा व्यापारी विस्फोटक अधिनियम के पकड़ा गया है । यह सुखद समाचार हो सकता है क्योकि चांपा नगर के बाद पटाखों के अवैध व्यापार के लिए अकलतरा को दूसरा बड़ा केंद्र माना जाता है । बिलासपुर में पुलिस ग्राउंड में पटाखों की दुकानें सजी है जिसे लेकर शहर के कुछ बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने चिंता व्यक्त की है कि शहर का पुलिस ग्राउंड वैसे भी बारूद , गोली आदि के असलहो , हथियारों का मुख्य केंद्र है , उस पर उसे पुलिस ग्राउंड में विस्फोटक चीजों के व्यापार की अनुमति कितनी सही है अगर ईश्वर ना करें कोई दुर्घटना होती है तो उसका रूप कितना भयंकर होगा । यह चिंता बिल्कुल जायज है । दूसरी चिंता वाली बात यह भी है कि 2 दिन पूर्व मध्यप्रदेश के मुरैना में इसी तरह बाहर से अवैध पटाखा लाकर रखे गए थे लेकिन किन्हीं कारणों से पटाखा रखने के स्थान में आग लगने के कारण वहां कई बिल्डिंग विस्फोट से गिरी जिससे 7 लोगों की मृत्यु हुई और कई लोगों के मलबे में दबे रहने की आशंका है । आज अकलतरा नगर में कुछ ऐसे ही स्थिति है । अगर इसी तरह की कोई घटना अकलतरा में होती है और लोग इस तरह मरते हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा । यहां हर दसवे घर में पटाखों का अवैध व्यापार हो रहा है और यहां से पटाखा जिले के अन्य शहरों को जा रहा है । अकलतरा पुलिस ने एक पटाखा व्यापारी को पकड़ कर वाहवाही लूट ली है लेकिन अब भी पटाखों का अवैध व्यापार अकलतरा में चल रहा है । नितिन अग्रवाल का अवैध पटाखों के साथ पकड़ा जाना पहली बार नहीं है । बताया जा रहा है कि इसके पहले भी वह कई बार अवैध पटाखा दुकान चलाते हुए पकड़ा गया है परंतु हर बार वह छूट जाता है ।

नगर में खुलेआम बिक रहा है पटाख़ा
नगरपालिका ने लाइसेंसी फटाखा व्यापारियों को दुकान लाटरी सिस्टम से बांट दिया है और दुकानें सज गयी है लेकिन अवैध पटाखा व्यापारी नगर में पटाखे खुलेआम बेचे जा रहे हैं । कुछ दुकानदारों ने अपने दुकानों जनरल सामानो के साथ अवैध पटाखा रख कर जनरल सामान के साथ चुपचाप पटाखा बेच रहे हैं चूंकि वे वैध पटाखा व्यापारियो से कम कीमत पर बेची रहे हैं और नगर के अंदर बेच रहे हैं इसलिए लोग ऐसे दुकानदारो से ज्यादा पटाखा खरीद रहे हैं जिसके कारण हाईस्कूल के मैदान में दुकान लगा रहे वैध पटाखा व्यापारियो को निश्चित ही नुक़सान उठाना पड़ रहा है । शास्त्री चौक बाजार के पास नगर के प्रसिद्ध महेश ब्रदर्स के सामने बने काम्प्लेक्स में जनरल स्टोर की दुकान में फटाखे रखकर बेचे जा रहे हैं ऐसे ही अन्य छोटे व्यापारियों ने भी अन्य सामान के साथ पटाखों की दुकान गुपचुप सजा रखी है । कुछ दिन पूर्व अकलतरा के व्यापारी लखन गुप्ता के घर से अवैध पटाखा लगभग डेढ़ लाख का पकड़ा गया यह पटाखा भी नगर के एक प्रसिद्ध जनरल स्टोर चलाने वाले का माना जा रहा है । अकलतरा पुलिस द्वारा लाइसेंस दिखाते जाने की मांग की गई परन्तु पटाखा दुकानदार लखन गुप्ता ने बताया कि लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है । लाइसेंस नहीं दिखा पाने की स्थिति में पुलिस व्यापारी को पकड़ कर थाने ले आयी और विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी । बताया जा रहा है कि यह पटाखा अकलतरा नगर के व्यापारी पिंटू अग्रवाल की है ।

एस पी जांजगीर ने भी अकलतरा की संकरी गलियों की चिंता जाहिर की है

विदित हो कि दूर्गा आयोजन समिति की बैठक के समय एस पी जांजगीर विजय अग्रवाल ने अकलतरा की संकरी गलियों को लेकर चिंता जाहिर की थी क्योंकि दूर्गोत्सव के समय इन संकरी गलियों में दूर्गा मां विराजमान होती है और सुरक्षा व्यवस्था बनाना खासकर दूर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा कठिन होता है अब इन्हीं संकरी गलियों में घर घर विस्फोटक सामग्री रखी गई है और अगर ईश्वर ना करें मध्यप्रदेश के मुरैना जैसा हादसा होता है तो करता होगा ? यह सवाल दरअसल किसी के जेहन में नहीं आ रहा !

Related Articles

Back to top button