Uncategorizedअपराधछत्तीसगढ़

Chhattisgarh sukma में थानेदार ने कांस्टेबल को लात-घूंसों और चप्पल से पीटा…बात नहीं मानने पर बेरहमी से पीटा…

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट ज्ञानवती भदोरिया

Chhattisgarh sukma में थानेदार ने कांस्टेबल को लात-घूंसों और चप्पल से पीटा…बात नहीं मानने पर बेरहमी से पीटा…
बस्तर संभाग के सुकमा जिले के एक थाना प्रभारी ने कांस्टेबल की लात-घूंसों और चप्पल से पिटाई की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है। TI ने पूरे गांव वालों के सामने कांस्टेबल को बेरहमी से मारा है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है की पिटाई किस वजह से की गई है। लेकिन, जिस तरह से गांव वालों ने बताया कि, किसी बात को लेकर कॉन्स्टेबल ने TI की बात नहीं मानी थी। जिस पर बौखलाए थानेदार ने उसे पीट डाला। मामला गोलापल्ली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, करीब 30 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीले रंग का टी-शर्ट पहना शख्स अंदरूनी इलाके गोलापल्ली थाने का TI आशीष कंसारी है। वहीं जिस युवक को लात-घूंसों से पीटा जा रहा है वह उसी थाने में पदस्थ एक कांस्टेबल है। 30 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि, किस तरह से थानेदार गालियां देकर जवान की पिटाई कर रहा है।

गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के बीच थानेदार ने कांस्टेबल को पीटा है। पास में खड़े ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि, यह वीडियो करीब 3 से 4 दिन पुराना है। जबकि, कुछ ने इसे दिवाली के दिन का बताया है।

वीडियो वायरल होने के बाद सुकमा में पुलिस अफसर इस मामले की जांच में जुट गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, थानेदार को लाइन अटैच कर दिया गया है। फिलहाल इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button