छत्तीसगढ़दुर्घटना

Chhattisgarh “Korba: दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे थे दादा-पोती, रास्ते में प्यास लगी,कुएं से पानी निकालते समय रस्सी टूटने से कुएं में गिरकर डूबा वृद्ध…!

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट शंकर भारद्वाज

दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे थे दादा-पोती, रास्ते में प्यास लगी, कुएं से पानी निकालते आ गई वृद्ध की मौत…!

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक वृद्ध की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वह अपनी पोती के साथ दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। रास्ते में प्यास लगने पर कुएं के पास रुक गया। पानी निकालने के दौरान पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरा। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने लोगों की मदद से वृद्ध को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम गोढ़ी निवासी अगरसाय (65) मंगलवार को अपनी नौ साल की पोती नंदनी के साथ गांव में ही दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहां से शाम को लौटने के दौरान अगरसाय को रास्ते में प्यास लगने लगी। घर के पास ही कुआं देखकर वह रुक गया। इसके बाद कुएं से पानी निकाल रहा था, तभी अचानक से रस्सी टूट गई और अगरसाय अंदर जा गिरा। 

हादसा होते देख उसकी पोती नंदनी घर की ओर दौड़ी और परिजनों को को इसकी जानकारी दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और अगरसाय को कुएं से निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया है।

Related Articles

Back to top button