अपराधछत्तीसगढ़

Chhattisgarh” Bastar : महिला नक्सली उंगी मंडावी मारी गई.. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हुई थी घायल; नक्सलियों ने जारी किया पर्चा…

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमिला नेताम

Chhattisgarh” Bastar : महिला नक्सली उंगी मंडावी मारी गई.. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हुई थी घायल; नक्सलियों ने जारी किया पर्चा…

छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित बस्तर संभाग के कांकेर-नारायणपुर जिले की सीमा में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल हुई महिला नक्सली उंगी मंडावी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। महिला नक्सली की मृत्यु के बाद नक्सलियों ने पर्चा जारी करके इसे फ़र्ज़ी मुठभेड़ करार दिया है। गौरतलब है कि नारायणपुर डीआरजी के साथ 15 अक्टूबर को देवगांव हुचडी में हुई नक्सलियों की मुठभेड़ में महिला नक्सली उंगी मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

घायल महिला नक्सली को उसके साथी अपने साथ ले गए थे, लेकिन उसे बचा नहीं सके। इस बात की जानकारी माओवदियों ने पर्चे के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि महिला नक्सली की मृत्यु मुठभेड़ के 3-4 दिन बाद ही हो गई थी, लेकिन नक्सलियों ने पर्चा जारी करके उसके जानकारी अभी सार्वजानिक की है। पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार लाखों जनता को विस्थापित कर रावघाट माईन्स खोल रही है। इसके विरोध में में आवाज़ उठाने वालों को फर्जी मुठभेड़ों के जरिए मौत के घात उतारा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतक उंगी दक्षिण बस्तर डिवीजन के सुकमा जिला कोंटा ब्लॉक के ग्राम जग्गाम की निवासी वाली थी। 2015 में वो पीएलजीए में शामिल हुई थी। उंगी के माओवादी पति अनिल की भी इसी साल 12 अगस्त को मेंढकी नदी पार करते समय मौत हो गई थी। वह नदी में बह गया था। अनिल और उंगी का विवाह इसी वर्ष जनवरी माह में हुआ था । मिली जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर को नारायणपपुर DRG के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। माओवादियों के जमावड़े की जानकारी पर सु

Related Articles

Back to top button