अपराधबिलासपुर

Chhattisgarh: पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सभी थाना प्रभारियों को, गुंडा सूची बनाने और निगरानी करने के, दिए निर्देश..

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

Chhattisgarh: पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सभी थाना प्रभारियों को, गुंडा सूची बनाने और निगरानी करने के, दिए निर्देश..

बिलासपुर। जिले के गुण्डा बदमाशों की गतिविधियों पर निगाह रखने व अपराध पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के द्वारा थाना क्षेत्र में आपराधिक तत्वों के आपराधिक अभिलेख संकलित कर गुण्डा सूची तैयार करने एवं निगरानी खोलने के निर्देश जिले के थाना प्रभारियों को दिये गये हैं । इसके पालन में माह अक्टूबर 2022 में थाना सीपत में एजाज चखान पिता अमीन खान , ग्राम खम्हरिया , विनोद साहू पिता बहादुर साहू ग्राम मड़ई , शुभम साहू पिता विनोद कुमार साहू ग्राम मड़ई का नाम गुण्डा सूची में दर्ज किया गया है । थाना कोटा में कुनाकु वर्मा उर्फ नानू आ . लेखराम वर्मा निवासी गनियारी , राशिद खान आ . शकील खान निवासी स्टेशन के पास कोटा का नाम गुण्डा सूची में दर्ज किया गया है । इस प्रकार वर्ष 2022 में अब तक जिले में 53 गुण्डा बदमाशों को सूचीबद्ध कर इनकी गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है । इसी प्रकार थाना पचपेड़ी में लिंकू उर्फ रिंकू मधुकर आ . कपिल मधुकर निवासी जलसो की निगरानी खोली गई है तथा इसकी गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है । वर्ष 2022 में अब तक कुल 11 नये बदमाशों की निगरानी खोली गई है ।

Related Articles

Back to top button