Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़

Chhattisgarh:आरक्षण आदिवासियों का अधिकार,भाजपा आन्दोलन के समर्थन में…आदिवासी समाज का आरक्षण की मांग जायज…. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार….!

Advertisement
ब्यूरो रिपोर्ट सिरोज विश्वकर्मा

Chhattisgarh:आरक्षण आदिवासियों का अधिकार,भाजपा आन्दोलन के समर्थन में…आदिवासी समाज का आरक्षण की मांग जायज…. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार….!

बीजापुर – आदिवासी समाज 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर लगातार आंदोलित है इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी भी चरणबद्ध तरीके से आरक्षण व्यवस्था में हुई अनुचित फैसले का विरोध कर रही है वहीं सर्व आदिवासी समुदाय की ओर से मंगलवार को होने वाली आंदोलन का भारतीय जनता पार्टी समर्थन कर है।
आदिवासी समाज आरक्षण बहाल को लेकर बड़ी आंदोलन करने जा रही है जिसका भारतीय जनता पार्टी समर्थन कर रही है भाजपा का कहना है आरक्षण आदिवासियों का संवैधानिक अधिकार है उनका हक उन्हें मिलना चाहिए वर्तमान सरकार की नाकामी के चलते यह अव्यवस्था निर्मित हुई है इसलिए आज पूरा आदिवासी वर्ग सड़कों पर आंदोलित है।
भारतीय जनता पार्टी सदैव आदिवासियों के हित मे कार्य की है पूर्व भाजपा की सरकार ने यहां के आदिवासी जनसंख्या के अनुरूप 32 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया था। परन्तु वर्तमान सरकार आदिवासियों की हित नही चाहती है। अब अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा पर दोष मरोड़ रही है जबकि भाजपा ने लगातार 32 प्रतिशत आरक्षण देते आई है अब कांग्रेस को चार वर्ष का लंबा अवधि मिला था और वे अपना पक्ष हाई कोर्ट में बेहतर नही रख पाई जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के साथ खड़ी है आंदोलन का समर्थन करती और भाजपा भी लगातर चरणबद्ध तरीके से आरक्षण बहाल के लिए आंदोलित है।

Related Articles

Back to top button