अपराधमुख पृष्ठ

CGPSC स्कैम में टामन सिंह सोनवानी पर एफआईआर, कई और नेताओं पर केस हुआ दर्ज…!

Advertisement

CGPSC स्कैम में टामन सिंह सोनवानी पर एफआईआर, कई और नेताओं पर केस हुआ दर्ज…!
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी स्कैम पर एक्शन का दौर शुरू होता दिख रहा है. रायपुर में सीजीपीएसपी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और जीवन किशोर ध्रुव पर EOW ने एफआईआर दर्ज किया है. बुधवार सात फरवरी को यह कार्रवाई हुई है. इसके अलावा कई नेताओं पर भी ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है. टामन सिंह सोनवानी पर आरोप है कि पद का दुरुपयोग करते हुए इन लोगों ने सीजीपीएससी के जरिए अपने सगे संबंधियों को बड़े पदों पर नौकरी दिलवाई.

साल 2023 के छत्तीसगढ़ चुनाव में उठा था मुद्दा: साल 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीजीपीएससी भर्ती घोटाले का मुद्दा तेजी से उठा था. उसके बाद बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में इसका जिक्र करते हुए कहा था कि हमारी सरकार बनने पर हम इस केस में कार्रवाई करेंगे. अब सरकार बनने के बाद सीजीपीएससी स्कैम में कार्रवाई का पहला चरण शुरू हो गया है.

कोर्ट तक जा पहुंचा है मामला: छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी स्कैम का मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. ननकी राम कर ने हाईकोर्ट में पीएससी में चयनित अफसर के रिश्तेदारों की लिस्ट दी थी. इसके बाद कांग्रेस ने भी पुराने अफसर और नेताओं की लिस्ट सामने रखी थी. दोनों पार्टी के लोगों के द्वारा लिस्ट रखे जाने के बाद यह मामला हाईकोर्ट से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है.

सीजीपीएससी परीक्षा में भाई भतीजावाद का आरोप: छत्तीसगढ़ पीएससी की 2021-22 की सिलेक्शन लिस्ट विवादों में घिरी थी. आरोप है कि भर्ती में फर्जीवाड़ा और भाई भतीजावाद किया गया है. जिसके कारण हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दायर होने के बाद 13 नियुक्तियों पर भी रोक लगा दी थी. लेकिन कुछ तथ्यों को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिंह ने राज्य सरकार और पीएसी को निर्देशित किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि जो सूची याचिकाकर्ता ने पेश की है उसके तथ्यों की सत्यता की बारीकी से जांच की जाए.

कौन सी परीक्षाएं रहीं सवालों के घेरे में: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साल 2021 में 171 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. इसका प्री एग्जाम 13 फरवरी 2022 को कराया गया था. जिसमें 2565 कैंडिडेट पास हुए थे. इसके बाद 26, 27, 28 और 29 मई 2022 को मेंस परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 509 कैंडिडेट पास हुए थे. इंटरव्यू के बाद 11 मई 2023 को 170 कैंडिडेट की सलेक्शन लिस्ट जारी हुई थी.

Related Articles

Back to top button