खेल जगतछत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

CG:11वीं राज्य स्तरीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisement

11वीं राज्य स्तरीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन. !

छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी संघ बिलासपुर , पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ एवं जिला दिव्यांग तैराकी संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 1 /3 /2024 से 3/3/2024 तक पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के पेंड्रा स्थित इंडोर स्विमिंग पूल में किया गया। जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक प्रणव कुमार मरपचची,कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश जालान जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पेंड्रा, विशिष्ट अतिथि राकेश चतुर्वेदी जी पार्षद एवं जिला महामंत्री भाजपा स्वामी कृष्ण प्रसन्न आचार्य जी महाराज ,लक्ष्मी कुमार जायसवाल संरक्षक छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी संघ बिलासपुर, मनीष श्रीवास जी, हर्ष छाबरिया जी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद जीपीएम ,आनंद साहू जी रहे l छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया l

सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ दिव्यांग तैराकी  संघ के महासचिव सूरज यादव के द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी एवं स्वागत भाषण दिया गया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक श्री मरपचची ने कहा कि दिव्यांगों की प्रतिभा को उभारने का कार्य छत्तीसगढ दिव्यांग तैराकी संघ कर रहा है जो सरहनीय पहल है इन बच्चों को कभी भी कोई सहयोग की जरूरत होती हरसंभव मदद करेंगे 11वी राज्य स्तरीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन जीपीएम जिले में होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। श्री जालान ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी है एवं निरन्तर मेहनत करने की बात कही l स्वामी कृष्णा प्रसन्नाचार्य जी ने बच्चों के हौसला प्रदर्शन को देखते 500का पुरुस्कार प्रतिमा खरे को दिया एवं इनसे सीख लेने की सलाह दिए। राकेश चतुर्वेदी ने आगामी वर्षों में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को शामिल कर 1महीने का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने की बात कही एवं पूरा मदद करने का आश्वासन दिया

अतिथियों एवं दिव्यांगजनों के स्वागत के लिए स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया किया गया । प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग तरह को आगामी 29 से 31 मार्च को ग्वालियर मध्य प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय दिव्यांग तरह की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से शामिल किया जाएगा
उक्त प्रतियोगिता  प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 18 जिले से 315 महिला एवं पुरुष दिव्यांग तैराक  कोच मैनेजर एवं सहयोगी शामिल हुए जिसका परिणाम इस तरह रहा एस 10 सीनियर पुरुष इवेंट 50 मीटर फ्री स्टाइल प्रथम स्थान रमेश जांजगीर चांपा द्वितीय स्थान जनता कंपनी का जीपीएम तृतीय स्थान की श्रम पटेल बिलासपुर S 10 सीनियर महिला इवेंट 50 मीटर फ्री स्टाइल प्रथम स्थान मोहनी मरावी जीपीएम,द्वितीय स्थान अंजना बाई जीपीएम, तृतीय स्थान मालती राठौर जीपीएम ,S 12 दृष्टि बाधित 100% सीनियर पुरुष इवेंट 50 मीटर फ्री स्टाइल प्रथम स्थान  परमानंद बिलासपुर

द्वितीय स्थान सुरेश मधुकर बिलासपुर S 6 80% दिव्यांग सीनियर पुरुष इवेंट 50 मीटर फ्री स्टाइल प्रथम राजेंद्र जांजगीर चांपा,द्वितीय स्थान पुरोहित जीपीएम,प्रीति स्थान कोमल चांपा,S 10 सीनियर पुरुष 50 मीटर ब्रेस्ट प्रथम स्थान रमेश कुमार जांजगीर चांपा, द्वितीय स्थान सोमेश्वर जीपीएम, S 9 सीनियर पुरुष वर्ग इवेंट 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रथम स्थान संतराम पनिका जीपीएम,S 10 सीनियर महिला वर्ग इवेंट 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रथम स्थान अंजना बाई जीपीएम, S 8 सीनियर पुरुष 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रथम स्थान राजेंद्र यादव जांजगीर चांपा, द्वितीय स्थान सोहिल गौतम रायपुर, S 6 सीनियर पुरुष 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉ के प्रथम स्थान कोमल प्रसाद केवट जांजगीर चांपा,द्वितीय स्थान द्वारिका प्रसाद जांगड़े बिलासपुर,S 11 सीनियर पुरुष 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक प्रथम स्थान सुरेश कुमार मधुकर बिलासपुर,S 10 सीनियर पुरुष इवेंट 50 मीटर बटरफ्लाई प्रथम स्थान रमेश कुमार जांजगीर चांपा,S 8 सीनियर पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई प्रथम स्थान राजेंद्र कुमार यादव जांजगीर चांपा,S 6 सीनियर पुरुष 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक  प्रथम स्थान कोमल प्रसाद जांजगीर चांपा, S 12 सीनियर पुरुष 100मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक प्रथम स्थान परमानंद बिलासपुर ,S 6 जूनियर पुरुष 100मीटर फ्री स्टाइल प्रथम स्थान रोहित कुमार जीपीएम ने प्राप्त किया। अभी खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के करकमलों से दिया गया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में केदार पटेल,आकाश यादव, ओम ओझा, दीपाली यादव, तीसराम पटेल, दिग्विज यादव, भूपेंद्र यादव, प्रकाश सोंचे, राहुल यादव, रितु सोंचे, निशा ओझा, सोमेश्वर सिंह, अनिक कुर्रे, शिव कुमार खरे, नागेश्वर, विजय दुबे, रामू राठौर का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम  का सफल संचालन चौधरी ने किया एवं आभार प्रदर्शन लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने किया l उक्

Related Articles

Back to top button