Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़

प्रदेश में 3 हजार 162 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.  11 लोगों की  मौत हुई है

Advertisement

प्रदेश में 3 हजार 162 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. 11 लोगों की मौत हुई है

3 हजार 162 नए कोरोना मरीजों की पहचान

मनोज शुक्ला,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना बेकाबू हो गया है.

कोरोना के आंकड़े हर रोज डरा रहे हैं. लोग कोरोना की वजह से सहमे हुए हैं. प्रदेश में रोजाना कोरोना के हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं.

इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. हर रोज के कोरोना आंकड़े से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है.

शनिवार को 3 हजार 162 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि प्रदेश में आज 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

अब प्रदेश में कोरोना विस्फोट से 3 लाख 37 हजार के पार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंच गया है.

छत्तीसगढ़ में 3 हजार 162 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 71 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

प्रदेश में कोरोना विस्फोट से अब एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 836 है.

प्रदेश में 3 हजार 162 नए मरीज मिलने से अब 3 लाख 37 हज़ार 940 कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है.

जबकि अबतक प्रदेश में 3 लाख 16 हज़ार 43 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्च कर दिया गया है. कोरोना से लोग भयभीत हैं

प्रदेश में कोरोना विस्फोट से पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं.

कोरोना से इसके पहले 11 लोगों ने जान भी गंवाई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 71 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में सोमवार को दुर्ग में सबसे अधिक 1128 मरीज मिले हैं. इसके बाद रायपुर में 769, राजनांदगांव में 222, बिलासपुर में 137, बेमेतरा में 124, कोरबा में 52, धमतरी में 34 कोरोना मरीज सामने आए है.

दुर्ग जिले में 3 और सरगुजा में 2 लोगों की मौत हुई है. मौत का यह आकड़ा देखकर लोग डरने लगे हैं. इस तरह राज्य में स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है. प्रदेश में आज 39 हजार 577 लोगों ने कोरोना जांच कराया.

Related Articles

Back to top button