छत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

CG news”भूपेश कैबिनेट:5 लाख के इनामी नक्सली को सरेंडर पर 10 लाख रुपए; नई नक्सल नीति-आवासहीनों को पट्‌टे देने की मंजूरी…!

Advertisement

CG news”भूपेश कैबिनेट:5 लाख के इनामी नक्सली को सरेंडर पर 10 लाख रुपए; नई नक्सल नीति-आवासहीनों को पट्‌टे देने की मंजूरी…!
सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट ने शुक्रवार को हुई बैठक में नक्सल उन्मूलन के लिए नई नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 5 लाख या अधिक के ईनामी नक्सलियों को सरेंडर करने पर 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। कैबिनेट ने आवासहीनों को पट्टा देने की नई नीति स्वीकृत कर दी है। यह भी इसी सत्र में आएगी। कांग्रेस ने पिछले चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाएगा।

कुछ दिन पहले इसका ड्राफ्ट तैयार हुआ और कैबिनेट में पेश कर दिया गया। सीएम भूपेश की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य शामिल हुए। साथ ही, काॅमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर पदक जीतने वाली आकर्षी कश्यप को डीएसपी का पद दिए जाने को भी मंजूरी दी गई।

शहीद के परिजन को जमीन खरीदने में मदद, रजिस्ट्री में राहत

नई नक्सल नीति लागू होने के दिन से पांच साल तक के लिए मान्य होगी। शहीद के परिजनों को कृषि भूमि खरीदने के लिए 20 लाख रुपए तक की मदद दी जाएगी। नक्सल उन्मूलन की नई नीति राज्य सरकार की विकास-विश्वास और सुरक्षा की त्रिवेणी कार्ययोजना पर आधारित है। गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मनवा नवा नार योजना चलाएंगे।

इसके तहत अनुसूचित क्षेत्रों तथा वन क्षेत्रों में लागू नियमों और कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके तहत शहीदों के परिजनों को कृषि जमीन खरीदने 20 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी तथा तीन साल के भीतर जमीन खरीदने पर पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा। इसी तरह घायल जवानों को कृत्रिम अंग प्रदान किया जोगा। वहीं नक्सलियों उनके परिवारों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुर्नवास के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है।

Related Articles

Back to top button