अपराधबस्तर

CG Naxalites surrendered : 5 लाख के इनामी सक्रिय माओवादी ने किया सरेंडर, 15 से भी  बड़ी घटनाओं में था शामिल …!

Advertisement

CG Naxalites surrendered : 5 लाख के इनामी सक्रिय माओवादी ने किया सरेंडर, 15 से भी बड़ी घटनाओं में था शामिल …!

बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘नक्सल उन्मूलन नीति अंतर्गत विकास, विश्वास व सुरक्षा ’’ के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर पांच लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित माओवादी विगत 17 वर्षो से माओवादी संगठन में सक्रिय रहा है। जिला नारायणपुर सहित सीमावर्ती जिला बीजापुर, कांकेर क्षेत्रो में 15 से भी ज्यादा विभिन्न माओवादी घटनाओ में सम्मिलित रहा हैं।

नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कुतूल एरिया कमेटी अंतर्गत परलकोट एलओएस कमांडर (05 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा ) के पद पर कार्यरत जयलाल कवाची द्वारा आज 24 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि आत्मसमर्पित माओवादी जयलाल की पत्नि मासे भी वर्तमान में नक्सली संगठन में कुतुल एल0ओ0एस0 कमाण्डर के पद पर कार्यरत है।

आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा के द्वारा 25,000/- प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत् अन्य समस्त सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा इस दौरान नक्सली संगठन के अन्य नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ने व शासन की पुनर्वास योजना का लाभ लेने हेतु अपील किया गया है।

Related Articles

Back to top button