छत्तीसगढ़

CG GST Raid : जीएसटी टीम ने कपड़ा व्यवसायी के यहां दी दबिश, मचा हड़कंप…

Advertisement

CG GST Raid जशपुर। गुरुवार को जिले के व्यवसायिक नगरी कहे जाने वाले पत्थलगांव शहर में जीएसटी की टीम ने छापामार करवाई करते हुए जिले के व्यवसायियों में हडकंप मचा दिया है। बताया जाता है कि आज दोपहर को आधा दर्जन वाहनों के साथ जीएसटी के अधिकारी पत्थलगांव पहुंचकर कपड़ा व्यवसायी के यहां छापेमारी की। देर शाम तक जीएसटी की छापेमारी जारी रही।

CG GST Raid : बता दें कि जिले में जीएसटी की टीम को जीएसटी चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद जिले में छापा मारा गया है। पत्थलगांव में रामनिवास जिंदल एंड संस के अम्बेडकर नगर स्थित गोदाम में एक टीम और दूसरी टीम ने अंबिकापुर रोड स्थित दूकान में छापा मारा है। जहां उनके कागजों की जांच पड़ताल की जा रही है। 2 अलग-अलग टीम द्वारा इस कारवाई को अंजाम दिया जा रहा है। CG GST Raid : बताया जाता है कि प्रतिदिन लाखो रूपये की बिक्री वाले दुकानदारों द्वारा टेक्स बचाने नये-नये हथकंडे अपनाकर स्टाक में गड़बड़ी और फर्जी बिलों के जरिए व्यापार करने की बात सामने आते रहती है। बताया जा रहा है की बगीचा और पत्थलगांव में हुवे छापामार कारवाई के दौरान जीएसटी की टीम ने तमाम अभिलेखों को खंगाला जिसमे मिलने वाले संदिग्ध कागजातों को राजधानी स्थित कार्यालय ले जाकर प्रपत्रों की जांच के बाद टैक्स जमा कराने की कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button