अपराधबिलासपुर

बुचडखाने ले जा रही मवेशीयो से भरी ट्रक को पचपेड़ी पुलिस ने पकड़ा, सुबह से शाम हो गई मगर नहीं हुई कार्यवाही

Advertisement

मवेशियों से नहीं किसी को सरोकार, तस्कर वाहन को छुड़ाने लगे है जोर आजमाइश करने में  

निलेश मसीह/बिलासपुर जिले के मस्तुरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में मवेशियों से भरी ट्रक को पचपेड़ी पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ा जिसमे ठूस-ठुसकर मवेशियों भरे थे जिसके बाद पुलिसिया कार्यवाही प्रारंभ हुई मगर सुबह से शाम हो गई लेकिन पुलिस की कार्यवाही पूरी नहीं हो पाई है वही ट्रक में तीन से चार मवेशियों की मौते भी हो चुकि है जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा पशु चिकित्सक को सूचना भी नहीं दिया गया जिसके चलते मवेशियों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है| सूत्रों की माने तो मवेशियों से भरे ट्रक को थाने से बाहर निकालने के लिए कई सेटिंगबाज भी लगे हुए है और मामला रफादफा करने के चलते पुलिसिया कार्यवाही में देरी होने की आशंका जताई जा रही है|पचपेड़ी थाने में पकडे गए मवेशियों से भरे ट्रक के मामले में विशेषज्ञो का मानना है कि 4 से 6 की संख्या में मवेशियों का ट्रक से परिवहन किये जाने पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई जा सकती लेकिन बहुतायात में मवेशियों को ठूस-ठूसकर परिवहन किया जाना पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आता है ऐसे में पुलिस द्वारा तत्काल मवेशी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए| इस मामले की जानकारी क्षेत्र के लोगो ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओ को भी दिया है, कांग्रेस नेताओ के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटे हुए है|   

Related Articles

Back to top button