छत्तीसगढ़मुख पृष्ठविधानसभा

CG Budget Session: सरकारी कर्ज पर उमेश पटेल ने उठायें सवाल.. जानें साय सरकार ने दो महीनों के भीतर लिया कितना ऋण…!

Advertisement

CG Budget Session: सरकारी कर्ज पर उमेश पटेल ने उठायें सवाल.. जानें साय सरकार ने दो महीनों के भीतर लिया कितना ऋण…!
रायपुर: प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लिए गए कर्ज पर विपक्ष ने गंभीर सवाल खड़े किये और पूछा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाना चाहती है? पूर्व मंत्री और खरसिया से कांग्रेस के सदस्य उमेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारी सरकार ने पिछले 5 साल में 50 हजार करोड़ का कर्ज लिया। बावजूद हमारे शासनकाल में कोरोना काल भी आया, प्रतिवर्ष हमने 8 हजार करोड़ कर्ज लिया। लेकिन इस सरकार को मात्र 2 महीने हुए हैं। अब तक 13 हजार करोड़ कर्ज लिया जा चुका है। साल के अंत तक 20 हजार करोड़ का कर्ज हो जाएगा। उन्होंने पूछा आखिर बीजेपी छत्तीसगढ़ को कहां लेकर जाना चाहती है?
खेल विभाग पर भी सवाल

खेल मंत्रालय से जुड़े मामलों पर सवाल-जवाब में विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ा खुलासा किया हैं। मंत्री के जवाब पर खुद स्पीकर डॉ रमन सिंह ने हैरानी जताई।

दरअसल विधायक लता उसेंडी की अनुपस्थिति में उनकी ओर से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने खेल और युवा कल्याण से जुड़े सवाल पूछे। प्रश्नकाल में विधायक शुक्ला ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन और शासकीय सेवा में नियुक्ति को लेकर प्रश्न पूछा।
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब देते हुए बताया, भूपेश बघेल सरकार आने के बाद पिछले सालों में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई, न कोई अलंकरण समारोह हुआ। इतना ही नहीं बल्कि मंत्री ने दावा किया कि किसी भी खिलाड़ी को सरकारी नौकरी दी गई।

मंत्री के जवाब पर आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने भी हैरानी जताते हुए कहा, 5 सालों में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, खुद मंत्री ने कह दिया, यह अद्भुत है।
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, विष्णुदेव साय सरकार खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए तमाम कदम उठा रही है। जल्द ही अलंकरण समारोह होने वाला है।

आगे भी अलंकरण और उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की प्रक्रिया होगी। इस पर भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा, पिछली सरकार में वास्तविक खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलता था, पता नहीं कहां-कहां से लाते थे।

Related Articles

Back to top button