अन्यछत्तीसगढ़

CG में 4 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, इस मंत्री की पहल पर बनी बात

Advertisement

CG में 4 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, इस मंत्री की पहल पर बनी बात

(ब्यूरो रिपोर्ट मनोज शुक्ला)

छत्तीसगढ़ में पिछले करीब दस दिनों से काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. राज्य में सरकारी कर्मचारियों की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई है. शुक्रवार की दोपहर को अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया. मंत्री से चर्चा के बाद इस पर फेडरेशन ने निर्णय लिया.

रायपुर. छत्तीसगढ़ में करीब 12 दिनों से चल रही सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया है. दो सूत्रीय मांग को लेकर 22 सितंबर से कर्मचारी हड़ताल पर थे. छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे की मध्यस्थता के बाद अधिकारी-कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री के पहल पर मुख्य सचिव से अधिकारी-कर्मचारियों की चर्चा हुई.

बता दें कि मंत्री रविन्द्र चौबे से बात के बाद कोर कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक के बाद हड़ताल को आज दोपहर में खत्म करने का निर्णय ले लिया गया. बता दें कि हड़ताल से लोगों को परेशानी हो रही थी. सरकारी विभागों में कामकाज लगभग ठप था. लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय में काम करने आ रहे लोगों को वापस लौटना पड़ रहा था. कई जरूरी काम पिछले दस दिनों से सरकारी दफ्तरों में नहीं हो रहे थे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हड़ताली अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की थी कि वे हड़ताल खत्म कर दें. मुख्यमंत्री की अपील को स्वीकार करते हुए हड़ताल स्थगित कर दी गई है.

इस प्रमुख मांग को लेकर थी हड़ताल
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी सरकार से लगातार महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी संगठन केंद्र सरकार की तरह 34 फीसदी महंगाई भत्ता देने की मांग राज्य सरकार से कर रहे हैं. बीते जुलाई महीने में भी कर्मचारी इस मांग को लेकर हड़ताल कर चुके थे. तब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत था. हड़ताल के बाद सरकार ने उसे बढ़ा कर 18 प्रतिशत कर दिया था. लेकिन कर्मचारी संगठन केन्द्र व दूसरी राज्य सरकारों की तरह 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग कर रहे थे. इसको लेकर ही कर्मचारी बीते 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. शासन प्रशासन की पहल के बाद अब फिर से कर्मचारी काम पर लौट जाएंगे. इससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button