छत्तीसगढ़राजनीति

CG में गरमाई सियासतःआदिपुरुष’ हिन्दुस्तान की संस्कृति में आज तक ऐसे शब्दों का नहीं हुआ उपयोग : रमन सिंह

Advertisement

आदिपुरुष’ हिन्दुस्तान की संस्कृति में आज तक ऐसे शब्दों का नहीं हुआ उपयोग : रमन सिंह…!
रायपुर। फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राम और हनुमान के चरित्र में जिस प्रकार चर्चा और बातचीत आ रही है, जिस प्रकार के डायलॉग उनसे बुलवाए गए हैं, आज तक हिन्दुस्तान की संस्कृति में इस प्रकार के शब्दों का उपयोग नहीं किया गया है जन-जन में बसे राम के प्रति आदर और सम्मान भाव से सब कुछ होना चाहिए, यदि उसके विपरीत कुछ भी होता है, तो उसका समर्थन बीजेपी नहीं करेगी

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका बयान

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने शनिवार को किए अपने ट्वीट में लिखा है कि फ़िल्म आदिपुरुष, जो रामायण पर आधारित है जिसमें हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम, माता जानकी, वीर हनुमान एवं अन्य चरित्रों का फिल्मांकन जिस तरीके से किया गया है, पात्रों के मुंह से जिस प्रकार से भद्दे डायलॉग्स बोले गये हैं, इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आशा करती हूं कि श्री राम के ननिहाल में इस फ़िल्म पर प्रतिबंध लगाने जल्द ही आदेश करेंगे

राज्य मंत्री रेणुका सिंह के फ़िल्म बैन को लेकर ट्वीट पर कहा

‘आदिपुरुष’ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के फ़िल्म पर बैन को लेकर किए गए ट्वीट पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने देख लिया है, और यदि लगता है कि कुछ ठीक नहीं है तो इस पर निर्णय लेना चाहिए

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बयान

छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि हमारे सारे वरिष्ठ नेतृत्व छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, राजनाथ सिंह का भी कार्यक्रम आया है. महा जनसंपर्क अभियान बूथ स्तर का कार्यक्रम पूरा हो चुका है, अब संभागीय स्तर का सम्मेलन होना है इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार के प्रति नाराजगी है. जहां भी जा रहे हैं, हर समाज के हर वर्ग में, चाहे अनुसूचित जाति हो, युवा हों या फिर महिला हों, सबके मन में इस सरकार के प्रति नाराजगी है

Related Articles

Back to top button