आंदोलनछत्तीसगढ़

CG”पूर्व वनमंत्री महेश गागडा पहुंचे पटवारियों के धरना स्थल पर 8 सूत्रीय मांगों को बताया जायज….!

Advertisement

CG”पूर्व वनमंत्री महेश गागडा पहुंचे पटवारियों के धरना स्थल पर …8 सूत्रीय मांगों को बताया जायज..?
पूरे प्रदेश के पटवारी अपनी 8 सूत्रीवय मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। हड़ताल के नौवें दिन बीजापुर जिले में पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार और पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष घासीराम नाग के साथ में धरना स्थल पर पहुंचकर पटवारियों की मांगों का समर्थन किया । पटवारियों की सभी मांगों को जायज ठहराते हुए मुख्यमंत्री से मांगे पूरी करने का अपील किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री ने यह कहा कि जब उनकी सरकार प्रदेश में बनेगी तो पटवारियों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा क्योंकि मैदानी स्तर पर शासन की समस्त योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम मैदानी कर्मचारी ही करते हैं ऐसे में पटवारियों की नाराजगी कहीं ना कहीं शासन को महंगी पड़ेगी। इससे पूर्व भी भाजपा के शासनकाल 2017 में पटवारियों का ग्रेड पे 2200 से बढ़ाकर 2400 किया गया था आगे भी अन्य मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हड़ताल में उपस्थित वरिष्ठ पटवारियों ने भी 8 लंबित मांगों पर विस्तार से बताया कि किस तरह से ये सभी मांगें महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button