अन्यछत्तीसगढ़

कोंडामोसम के ग्रामीणों ने कहा मीडिया में आ रही खबरे भ्रामक,,,, तालाब गांव में ही है और हमने ही बनाया

Advertisement

कोंडामोसम के ग्रामीणों ने कहा मीडिया में आ रही खबरे भ्रामक,,,, तालाब गांव में ही है और हमने ही बनाया

(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)

बीजापुर-पिछले कुछ दिनों से जिले के भोपालपट्टनम ब्लाक के अटुकपल्ली पंचायत के कोंडामोसम में नवीन तालाब को लेकर कुछ मीडिया में खबरे आई कि बिना तालाब बनाये ही सरकारी खजाने को खाली कर दिया गया है और तालाब चोरी होकर महाराष्ट्र या तेलंगाना चला गया। जिसको लेकर महारास्त्र एंव तेलंगाना पर संदेह है।

इन भ्रामक खबरो को लेकर जब मीडिया एक टीम गांव पंहुची तो ग्रामीणों में काफी रोष नजर आया।तालाब चोरी के मामले को लेकर कोंडामोसम के ग्रामीण दसरू बाई यालम,दुब्बा सीताराम,दुब्बा तुलसीराम,रमेश,सहित कई ग्रामीणों ने कहा की कुछ मीडिया में चल खबर भ्रामक है और जबरन हमारे पंचायत को बदनाम करने की साजिश है। हमने इस तालाब को मनरेगा के तहत कार्य कर अप्रेल 2020 में आधा बनाया था उसके बाद काम बंद हो गया था और नए सचिव के आने के बाद पुनः इस तालाब में काम कर पूरा किया।इसमे गांव के लगभग 120 ग्रामीणों ने काम किया जिसका हमे भुगतान भी मिला।मामले को लेकर सरपंच विनोदा कोमरम से चर्चा की गई तो उन्होंने भी बताया कि कुछ लोगो द्वारा आपसी रंजिस के चलते जबरन मामले को तूल दिया जा रहा है। जबकि इस तालाब का निर्माण मेरे कार्यकाल में ही हुआ है और इसमें पंचायत क्षेत्र के 120 से ज्यादा ग्रामीणों ने लगभग 50 दिनों से ज्यादा काम किया जिसका उन्हें भुगतान भी किया गया।

तालाब चोरी के मामले को लेकर क्या कहती है सरपंच,,,,,

पूरे मामले को लेकर अटुकपल्ली पंचायत की सरपंच विनोदा कोमरम ने कहा की कुछ लोग आपसी रंजिस के चलते जबरन मनगढ़त बाते बनाकर मीडिया को खबर दे रहे है जबकि जमीनी हकीकत आपके सामने है और इस तालाब में काम भी ग्रामीणों ने ही किया है।

तालाब चोरी नही हुआ है आज भी तालाब गांव में ही है और ग्रामीणों ने वँहा काम किया ,,,, सरिता चाम्पा जिला पंचायत सदस्य

तालाब चोरी होने की खबर मीडिया में माध्यम पता चलने के बाद कोंडामोसम के ग्रामीणों से चर्चा की।इस दौरान ग्रामीणों ने उक्त तालाब के संबंध बताया कि तालाब उनके द्वारा ही बनाया गया है।उसमें खनन काम करने की बात भी ग्रामीणों ने कही इससे साफ जाहिर होता है कि मीडिया में तालाब चोरी होने की चल रही खबरे गलत है।

क्या कहते है जनपद पंचायत के अधिकारी

तालाब चोरी के मामले को जब जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन तिवारी से जानकारी चाही तो उन्हों ने बताया कि इस तालाब निर्माण का कार्य मेरे कार्यकाल में नही हुआ है।फिर भी हमारी टीम जांच में गई थी कोंडामोसम में तालाब गायब होने की खबर गलत है।वँहा तालाब है अब उसके आगे की जांच में जल्द पता चल जाएगा कि उसका निर्माण कब हुआ और उसमें कितने मजदूरों ने काम किया। अगर गलत पाया जाता है तो जरूर कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button