छत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

BREAKING : नौतपा का कहर, यातायात पुलिस की गर्मी के कारण मौत…

Advertisement

रायपुर। जिले में नौतपा का कहर जारी है। इसी बीच रायपुर यातायात पुलिस आरक्षक की संदिग्ध मौत हो गई है, आशंका है कि ज्यादा गर्मी के कारण आरक्षक की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि आरक्षक भागीरथी कंवर की तैनाती स्थल पर ही मौत हुई है, जो भनपुरी यातायात थाने में पदस्थ था.

आपको बता दें इससे पहले 28 मई को गर्मी से पहली महिला मजदूर की मौत हुई थी। महिला मनेरगा के तहत अहिरी नर्सरी में काम करने गई थी। काम के दौरान ही उसे चक्कर आया और वो बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की पहचान भद्रा बाई (60 साल) निवासी अहिरी थाना नंदिनी के रूप में हुई है।

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पारा 45 डिग्री से अधिक रहा.भीषण गर्मी के कारण लोग दिन ही नहीं रात में भी हलाकान होते रहे. राजधानी में तापमान आधी रात तक 35 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि 31 मई तक मौसम शुष्क रहेगा और राजधानीवासियों को अभी दो दिन और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

Related Articles

Back to top button