बिलासपुरशिक्षा

Bilaspur news “लिंग्याडीह के स्कूलों में तिलक लगाकर छात्रों को प्रवेश दिया, बच्चों को बांटी किताबें…!

Advertisement

लिंग्याडीह के स्कूलों में तिलक लगाकर छात्रों को प्रवेश दिया, बच्चों को बांटी किताबें…!
बिलासपुर में राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार सेजेस लिंग्याडीह मे शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष जहूर अली की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ शिक्षिका अनामिका तिवारी ,धीरेंद्र शर्मा, प्रधान पाठक मिडिल शैलेंद्र शर्मा, प्रधान पाठक प्राइमरी गौरव मंगरुलकर ने किया।मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री विजय केसरवानी ने कहा विद्यालय में किसी प्रकार से सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, उन्होंने बताया कि विद्यालय में निर्माण कार्य जैसे शेड,बाउंड्री वाल एवं भव्य प्रवेश द्वार व अन्य कार्यों के लिए एक करोड़ के बजट की स्वीकृति मिली है जिसके माध्यम से विद्यालय में और सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। विजय केसरवानी द्वारा गोद लिए गए विद्यालय में अध्ययनरत छात्र कक्षा चौथी के छात्र प्रेम धुरी को विद्यालय की शिक्षिका कुमकुम झा ने अपनी ओर से साईकिल भेंट कि

कक्षा पहली के बच्चों के प्रवेश के लिए कक्ष को बहुत ही शानदार और भव्य तरीके से प्राइमरी सेक्शन के शिक्षकों ने सजाया। बच्चों और अभिभावकों को विद्यालय आने को प्रेरित करने के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जिसमें बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने अपनी अपनी सेल्फी ली। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्राइमरी विंग के शिक्षक शिक्षिकाओं में संगीता तिवारी, तहजीब कादिर, अलका राठौर, रोली सिंह ठाकुर, सोनल मोदी, दिनेश बर्मन ने कक्षा पहली के कक्ष को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया।

सभी अतिथियों और अभिभावकों ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय में कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर ,पुष्प वर्षा कर नन्हे-मुन्ने नौनिहालों का गरिमामय रुप से विद्यालय में प्रवेश कराया गया ।बच्चों के हाथों का छाप लेकर विद्यालय में सभी लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया ।प्रवेशोत्सव के यादगार पलों के रूप में इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बच्चे को टॉफी किताबों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुमकुम झा ने किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षिका अनामिका तिवारी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र गण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button