छत्तीसगढ़शिक्षा

Bilaspur News: एयू के दीक्षांत समारोह में 58 मेधावियों को स्वर्ण पदक से नवाजा…!

Advertisement

Bilaspur News: एयू के दीक्षांत समारोह में 58 मेधावियों को स्वर्ण पदक से नवाजा…!
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का चौथे दीक्षांत समारोह यूनिवर्सिटी के कोनी स्थित नए परिसर के चौथे तल सभागार में का आयोजन चल रहा है। एयू पहली बार समारोह खुद के विश्वविद्यालय के भवन में आयोजित हो रहा है।

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश, अध्यक्षता राज्यपाल व कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन उपस्थित हैं। दीक्षांत समारोह यूनिवर्सिटी के दो शोधकर्ता विद्यार्थियों (गणित व अंग्रेजी में) को पीएचडी की उपाधि पहली बार दी गई। समारोह में कुल 58 मेधावियों को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। इसमें 36 छात्राएं हैं। वहीं यूनिवर्सिटी के कुल 650 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान किया गया। जिसमें से अब तक 214 विद्यार्थियों ने उपाधि लेने के लिए पंजीयन किया। चतुर्थ दीक्षांत समारोह के लिए 20 अधिकारी, 35 प्राध्यापक 50 कर्मचारी, 100 से अधिक एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थी तैयारी की।

इन्हें दी गई मानक उपाधि

फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश को समाजविज्ञान संकाय में पीएचडी की उपाधि सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. पुष्पा दीक्षित को कला संकाय में डीलिट् की उपाधि दी गई।

अब तक तीन दीक्षांत समारोह हुए

प्रथम दीक्षांत सामारोह 15 सितंबर 2016 को हुआ था।


एयू के 58, एसएनकेपीयू के सात मेधावियों को मिला गोल्ड मेडल

अटल यूनिवर्सिटी के 58 और शहीद नंद कुमार पटेल रायगढ़ के सात मेघावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया। विश्वविद्यालय में कुल 27 दानदाता मेडल प्रदान देते हैं। विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में केवल स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को ही दीक्षांत समारोह में मेडल प्रदान किए जाते है, लेकिन इस बार विद्यापरिषद व कार्यपरिषद् के अनुमोदन के बाद दो से 10 तक के टॉपर विद्यार्थियों को भी पहली बार उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button