अन्यछत्तीसगढ़

Bijapur news “विधायक विक्रम मंडावी ने नगरपालिका क्षेत्र बीजापुर एवं ग्राम पंचायत बोरजे में किया जनसंपर्क…!

Advertisement

रिपोर्टर सिरोज विश्वकर्मा

विधायक विक्रम मंडावी ने नगरपालिका क्षेत्र बीजापुर एवं ग्राम पंचायत बोरजे में किया जनसंपर्क…!
बीजापुर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीजापुर नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर बुनियादि सुविधाओं की जानकारी ली सड़क, बिजली, पानी, व्यक्तिगत आवास सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर निराकरण का भरोसा दिलाया। मौके पर मौजूद विभागीय अमलों को लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोहा डोंगरी सौन्दर्यीकरण, निर्माणधीन लाइब्रेयरी, मंगल भवन, महादेव तालाब सौंदर्यीकरण सहित रोजगार के क्षेत्र में स्थापित होने वाली ग्राम पंचायत जैतालूर में निर्माणधीन गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सड़क, बिजली, पानी सहित सामुदायिक भवन का निर्माण होगा ग्राम पंचायत बोरजे में- विधायक श्री विक्रम मंडावी एवं कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बोरजे के भ्रमण एवं जनसंवाद के दौरान लोगो की मांग एवं समस्याओं से अवगत होकर ग्राम पंचायत बोरजे में सामुदायिक भवन धनोरा से बोरजे तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण एवं 1 किलोमीटर मुरूम सड़क सहित बोर, हैण्डपंप, ट्रांसफार्मर जैसे बुनियादि सुविधाओं का सौगात दिए। विभिन्न सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभारव्यक्त किया।



जिले के 800 बच्चे समर कैम्प के माध्यम से सीखेंगे विभिन्न एक्टिविटी- विधायक श्री विक्रम मंडावी ने सुदूर क्षेत्रों के बंद स्कूलों जिसे पुनः संचालित की जा रही है उन बच्चों को एकलव्य विद्यालय में आयोजित होने वाली समर कैम्प में शामिल करने को कहा जिस पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि 1 से 10 जून तक समर कैम्प में बंद स्कूलों के बच्चों को शामिल कर एक्टीविटी सिखाया जाएगा।

इस पूरे कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सल्लूर, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, सीएमओ नगरपालिका बीजापुर श्री बीएल नुरेटी सहित वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button