अपराधछत्तीसगढ़

Bijapur IED Blast: बीजापुर में गश्त कर रही सुरक्षाबलों की टीम IED की चपेट में आई, CRPF का एक जवान घायल…!

Advertisement

Bijapur IED Blast: बीजापुर में गश्त कर रही सुरक्षाबलों की टीम IED की चपेट में आई, CRPF का एक जवान घायल…!
 बीजापुर में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आकर सीआरपीएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना तब हुई जब सीआरपीएफ की टीम डुमरीपालनार कैंप से एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग पर निकली थी. डुमरीपालनार और तीमेनार के बीच यह ब्लास्ट हुआ है. घायल जवान के पैर में चोट आई है. घटनास्थल से 5-5 किलोग्राम के 3 नग प्रेशर IED जवानों ने बरामद किया है. घायल जवान का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार में उपचार किया गया और बाद में जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेज दिया गया. हालांकि बताया जा रहा है कि बेहतर उपचार के लिए घायल जवान को राजधानी रायपुर एयरलिफ्ट किया जा रहा है.

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर जिले के डुमरीपालनार कैंप से एरिया डोमिनेशन और डीमाइनिंग पर रविवार को सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम निकली हुई थी. डुमरीपालनार और तिमेंनार के पास नक्सलियों की सूचना मिलने पर जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ था, लेकिन इसी बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चपेट में सीआरपीएफ के एक जवान का पैर आ गया, जिससे आईईडी ब्लास्ट हुआ, तुरंत जवानों ने घायल जवान को डूमरिपालनार कैंप पहुंचाया. और वहां जवान का प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद उसे नेलसनार स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और जहां से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. 

बैकफुट पर हैं नक्सली- आईजी सुंदरराज
आईजी ने बताया कि इस ब्लास्ट के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए लेकिन जवानों ने अपना सर्च अभियान जारी रखा और घटनास्थल से ही तीन नग प्रेशर आईईडी बम बरामद किया. नक्सलियों ने बड़ी ही चालाकी से इन तीनों बम को छुपा रखा था लेकिन जवानों ने इस बम को खोज निकाला और मौके पर ही ब्लास्ट किया, तीनों ही बम का वजन 5- 5 किलोग्राम बताया जा रहा है. आईजी ने कहा कि बस्तर में नक्सली पूरी तरह से बैकफुट पर हैं इसलिए जवानों को निशाना बनाने के लिए जगह-जगह इस तरह के प्रेशर आईईडी और सुरंग बनाकर जवानों को निशाना बनाने के फिराक में रहते हैं.

Related Articles

Back to top button