छत्तीसगढ़दुर्घटना

Bijapur में आकाशीय बिजली की जद में आये मरीज़ों से मिलने ज़िला अस्पताल पहुँचे विधायक विक्रम मंडावी …!

Advertisement

विधायक विक्रम मंडावी ने इलाज करा रहे मरीज़ों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की …!
बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मड़ावी मंगलवार को ज़िला अस्पताल बीजापुर पहुँचकर आकाशीय बिजली की जद आकर घायल हुए मरीज़ों से मिले और उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है। विदित हो कि पिछले दिनों बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पोलमपल्ली में गाज गिरने से एक 22 वर्षीय युवक माड़वी देवा की मृत्यु हो गई थी।

जबकि 24 ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आये थे सामान्य रूप से घायल हुए मरीज़ों का प्राथमिक इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासागुड़ा एवं गंभीर रूप से घायल हुए मरीज़ों का ज़िला अस्पताल बीजापुर में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button