अन्यछत्तीसगढ़

Bear in Kanker City कांकेर में बीच सड़क पर घूमता दिखा भालू…!

Advertisement

Bear in Kanker City कांकेर में बीच सड़क पर घूमता दिखा भालू…!

गर्मी का मौसम आते ही फिर एक बार भोजन-पानी की तलाश में भालू कांकेर शहर की गलियों में घूमते देखे जा रहे हैं. एकता नगर में आज सुबह 8 बजे एक भालू सड़कों में दौड़ते देखा गया. नगर के शिक्षक पवन सेन ने भालू के बीच सड़क में घूमने का वीडियो बना लिया. पवन सेन ने बताया कि अक्सर भालू सड़कों में इस तरह घूमते देखा गया है. हालांकि अभी तक किसी प्रकार का नुकसान भालू ने नही पहुंचाया है. नगर चारों तरफ से पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ है.

नगर के आस-पास के जंगलों में भालू की बहुतायत संख्या है. अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से नगर की ओर रुख कर जाते हैं. जंगलों में छोटे-छोटे डबरी जानवरों के लिए बनाए गए है लेकिन गर्मी के शुरुआती समय में ही डबरी सूखने की कगार पर है. फलदार वृक्षों की संख्या भी जंगलों में घट रही है जिसके चलते भालू नगर की ओर आ जाते है. भालुओं के इस तरह नगर में विचरण से लोगों में दहशत का माहौल रहता है. शहर के आस-पास शिवनगर-ठेलकाबोड के पहाड़ियों में 2014-2015 में 30 हजार हेक्टेयर भूमि में वन विभाग ने भालू विचरण और रहवास क्षेत्र बनाया था. जिसका नाम जामवंत परियोजना दिया गया था. इस परियोजना के तहत अमरूद, बेर, जामुन जैसे फलदार वृक्ष लगाना था. वन विभाग ने फलदार पौधा तो लगाए लेकिन कोई भी फल देने लायक नहीं बन पाया जिसके कारण अब जंगली भालुओं को शहर की तरफ भोजन के लिए आना पड़ता है.

Related Articles

Back to top button