498 एकड़ शासकीय भूमि पर ले लिया बैंक लोन, पूर्व मंत्री के करीबी और कांग्रेस नेता अटल यादव सहित 13 लोगों के खिलाफ FIRCG News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी अटल यादव सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की किया

Rajjab Khan
1 Min Read

CG News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी अटल सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की किया

अंबिकापुर। CG News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी अटल यादव सहित 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की किया गया है। यह पूरा मामला 498 एकड़ शासकीय भूमि से जुड़ा हुआ है। इन धारा 420 सहित अन्य पांच धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

CG News: आरोप है कि, इन्होने फर्जी तरीके से 498 एकड़ शासकीय भूमि के नाम पर 3.56 करोड रुपए का फर्जी कर्ज सहकारी बैंक कमलेश्वरपुर से लिया था। जिसके बाद इस पूरे मामले की कलेक्टर सरगुजा के निर्देश पर एसडीएम सीतापुर ने जांच की गई। एसडीएम 1325 पन्नों की जांच रिपोर्ट सौंपी। जिसके बाद मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना में केस दर्ज किया गया है।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share this Article

You cannot copy content of this page