सड़क दुर्घटना में ढाई साल के बच्चे की मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायगढ़ के बिजना में घटित हुई घटना, बाईक के चालक ने सामने से आ रही बाईक को मारी टक्कर, बच्चे के दादा समेत 3 घायल

आमने सामने से बाईक में हुई जबरदस्त टक्करछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के बिजना में एक सड़क दुर्घटना घटित हुई। जिसमें सामने से आ रही बाईक के चालक ने बाईक पर पोता व दादा को जबरदस्त ढंग से टक्कर मार दिया। इससे बालक की मौत हो गई और उसका दादा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तमनार थाना क्षेत्र.मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बिजना निवासी पूर्णचंद सिदार शनिवार को अपने ढाई साल के पोते अंशु सिदार को मोटर साइकिल पर बैठाकर कुछ काम के लिए खुरुशलेंगा की ओर जा रहा था।

तभी गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि खुरुशलेंगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाईक पर सवार नाबालिग चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। नाबालिग के साथ उसका दोस्त भी बाईक पर सवार था।बिजना और खुरूशलेंगा के बीच घटना घटित हुईसभी को गंभीर चोट पहुंची घटना से अंशु सिदार के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में चोट पहुंची। साथ ही उसके दादा पूर्णचंद व नाबालिग दोनों बालको को भी गंभीर चोट आयी।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना उनके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलो को ईलाज के लिए तमनार स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।रायगढ ले जाते समय में मासूम ने तोड़ा दम घायलों की स्थिति को देखते हुए डाॅक्टर ने उन्हें मेडिकल काॅलेज अस्पताल रिफर कर दिया। ऐसे में रायगढ़ ले जाते समय अंशु ने दम तोड़ दिया। वहीं घायलों का ईलाज जारी है। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page