महादेव आनलाइन सट्टा ऐप मामले में ED की टीम ने एक नई गिरफ्तारी । शनिवार को ED ने शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया । सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी गौरव को 5 दिन की कस्टो डियल रिमांड पर ED को सौंप दिया ।
ED ने शेयर ब्रोकर को.मिली जानकारी के मुताबिक गौरव केडिया महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद नितिन टिबरेवाल समेत आनलाइन बैंटिग एप से जुड़े लोगों के लिए शेयर खरीदता बेचता था।
साथ ही सट्टे आने वाली ब्लैक मनी को शेयर ट्रेड़िग कर वाइट मनी बदलने काम करता था।ED ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर जानकारी साझां की।388 करोड़ की संपत्ति कुर्कईडी,रायपुर जोनल आफिस महादेव सट्टा एप मामले में 387.99 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। गौरतलब है कि इस केस में फरार चल रहे आरोपी हरि शंकर टिबरेवाल सें सबंधित मॉरीशस स्थित कंपनी मेसर्स टानो इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज द्वारा एफपीआई और एफडीआई संबंधित में निवेश किया गया साथ ही। छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में स्थित प्रमोटरों के नाम पर रखे के नाम पर कई अचल संपत्ति खरीदी गई और उनका इनवेस्टमेंट किया गया है।
इस मामले में अब तक प्रवर्तन निदेशाल ने महादेव ऑनलाइन बुक मामले में जुड़े कई सट्टेबाजी, वेबसाइट, पैनल ऑपरेटर और प्रमोटरों और उनके सहयोगियों की 2295.61 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की है।हरिशंकर टिबरेवाल जिसकी कंपनी से अवैध कमाई इन्वेस्टमेंट की गई है।
Editor In Chief