ग्राम रामपुर में चलाया गया निःशुल्क विधिक परामर्श जागरूकता कार्यक्रम – नवेन्द्र कुमार साहू

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कांकेर – नरहरपुर – ग्राम पंचायत जूनवानी के आश्रित ग्राम रामपुर के CSC VLE किरण हिचामी के यहाँ दिनांक 4.12.2024 को निःशुल्क विधिक परामर्श जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें CSC VLE Nowendra Kumar Sahu ने  बताया कि गांव वाले अपने कोई समस्या के चलते शुल्क अधिक होने के कारण वकील के पास नहीं जा सकते तो CSC Centre के माध्यम से अपनी सुविधा को देखते हुए Tele Law के माध्यम से  Pannel Loyer के द्वारा Online अपनी समस्या का Appoiment करा के गांव वाले अपनी जो भी समस्या है उसके बारे में निःशुल्क विधिक परामर्श ले सकते हैं जिसका कोई शुल्क नहीं है और बताये कि Tele Law गांव वालों कि समस्या के लिए सुविधा जनक और कानूनी सलाह का बहुत ही अच्छा माध्यम है और गांव वालों को बताये कि Tele Law माध्यम से अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं बिना किसी शुल्क के*

Share this Article

You cannot copy content of this page