ठगी : लोन में सब्सिडी दिलाने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

लोगों को ठगने के नए- तए तरीके सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में रायपुर में मछली व मोती पालन के लिए मिलने वाले लोन में 60 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने 3 लाख 28 हजार रुपए की ठगी कर ली।

मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34, 120बी, 318 (4), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवइार् कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।देवप्रसाद साहू निवासी तिलई थाना जांजगीर थाने ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसमें बताया कि दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल, अभिजीत बंछोर व उसके साथियों ने उसने संपर्क किया था। उन्होंने नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी देवेंद्र नगर रायपुर में मछली व मोती पालन करने के लिए लोन लेने पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने की बात की। इस तरह वर्ष 2023 में अलग-अलग लोगों से 328000 रुपए की धोखाधड़ी की है।

पैसा वापस मांगने पर मना कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना जांजगीर में अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्हांेने मछली व मोती पालन के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर रकम लेना स्वीकार कर लिया।

मामले में जांजगीर टीआई प्रवीण द्विवेदी ने आरोपियोें के कब्जे से बैंक स्टेटमेंट, कम्प्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू को जब्त किया है। साथ ही दिनेश सरकार निवासी अभिजात अपार्टमेंट न्यू शांतीनगर रायपुर, प्रमोद अग्रवाल निवासी महोबा बाजार, थाना सरस्वती नगर रायपुर व अभिजीत बंछोर निवासी प्लाट नं. 15 सड़क 20 दयानगर भिलाई को गिरफ्तार किया है।

Share This Article