11 और 33 केवी लाइनों के समीप धान मिसाई पर रोक, जानिए कारण

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

किसान धान मिसाई में व्यस्त हैं। कई बार किसान खेत या बाड़ी के पास लगे 11 केवी या 33 केवी लाइन के नीचे थ्रेसर व अन्य मशीन से धान मिसाई करते हैं।

इससे हादसे होने का खतरा बना रहता है। किसान करंट के चपेट में आ सकते हैं। साथ ही शॉर्ट-सर्किट, तार टूटने, क्षतिग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है। इसे रोकने के लिए ऐसे स्थानों पर धान मिसाई करने पर रोक लगाई गई है। असिस्टेंट इंजीनियर प्रतीक भगत ने बताया कि किसान धान करते समय पैरा 11 केवी और 33 केवी लाइन तारों में जाकर चिपक जाता है। उससे बार-बार लाइन ट्रिप होने की समस्या आती है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। बिजली के खंभे व तार से दूरी बनाकर मिसाई करना चाहिए।

Share this Article