पत्थर से सिर पर किया वार, कहा- झगड़े से परेशान थी, इसलिए मार डाला
राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में 30 नवंबर को रूखमणी बाई साहू की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देश में एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड और साइबर सेल को तुरंत सक्रिय
SDOP दिलीप सिंह सिसोदिया और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को भी सक्रिय किया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी भुनेश्वरी विश्वकर्मा और मृतका रूखमणी बाई साहू दोनों बस स्टैंड के पास स्थित शौचालय के नल से पानी भरने जाती थीं।
पूछताछ में संदेह के आधार पर पकड़ी गई भुनेश्वरी विश्वकर्मा (उम्र 40) ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसने बताया कि पानी भरने के दौरान अक्सर उनके बीच झगड़े होते थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इसी कारण, उसने योजनाबद्ध तरीके से रूखमणी बाई की हत्या करने की योजना बनाई।
घटना वाले दिन वह पहले ही नल के पास पहुंच गई और वहां छिपकर पत्थर लेकर खड़ी रही। जैसे ही रूखमणी बाई वहां आई, भुनेश्वरी ने पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद महिला ने पत्थर वहीं फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पत्थर को भी जब्त कर लिया है।
Editor In Chief