Surguja News-गर्भवती को प्रसव के लिए झेलगी में ढोकर ले गए स्वजन,सड़क नहीं इसलिए दिक्कत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

लखनपुर : सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम से शनिवार को गर्भवती महिला को झेलगी में ढोकर ले जाने की एक और तस्वीर सामने आई। बस्ती तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। गर्भवती महिला इस स्थिति में नहीं थी कि पैदल लंबी दूरी तय कर सके। स्वजन ने फिर पुरानी तरकीब अपनाई। झेलगी में महिला को बैठाया। रस्सी में झेलगी को बांध कर एक डंडे को फंसा दो लोग उसे कांधे पर उठाकर ले गए। रास्ते में एंबुलेंस खड़ी थी। परेशानियों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव के लिए लोगों में जागरूकता आई है।

लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला कुरमेन के आश्रित ग्राम बरढोड़गापारा तक सड़क नहीं बनी है। इसी बस्ती में रहने वाले पारस मझवार की पत्नी बिनी मझवार को शनिवार दोपहर को प्रसव पीड़ा आरंभ हुई। स्वजन ने एंबुलेंस को फोन किय। सूचना पर एंबुलेंस ग्राम तिरकेला कुरमेन तक पहुंची। आगे सड़क खराब होने के कारण बरढोड़गापारा तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सका। ऐसे में स्वजन ने झेलगी में गर्भवती महिला को बैठाया। वहां से एंबुलेंस तक ढोकर ले गए।एंबुलेंस के माध्यम से गर्भवती महिला को कुन्नी अस्पताल लाया गया। यहां स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया।

प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रसव हेतु गर्भवती महिला को झेलगी में ले जाने का वीडियो वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार सड़क बनाने की मांग की गई लेकिन यह मांग आज तक अधूरी है। प्रचलित सड़क का सरपंच के द्वारा मरम्मत नहीं कराया गया जिसे लेकर ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है।

Share This Article