सुकमा में आज बी एवं सी समवाय 02 बटा० के.रि.पु.बल मुर्कराज कोण्ड़ा के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत रतिकांत बेहेरा कमांडेंट 02 बटा० के.रि.पु.बल के नेतृत्व में ग्राम एलमागुण्ड़ा टी पाइन्ट के पास साप्ताहिक बाजार में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ० पंकज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 107 ग्रामीणो को स्वास्थ्य संबधित चेकअप किया गया और दवाईयों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर ज्ञानेश प्रताप सिंह (सहायक कमाण्डेट), राजीव कुमार (सहायक कमाण्डेट), निरी० / फॉर्म० एन०सी०महतो एवं दोनों समवाय के कार्मिक इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस संबंध में डॉ० पंकज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सुदूर गाँवों से आए ग्रामीणो को स्वास्थ्य सम्बधित जानकारी दी गयी तथा श्री रतिकांत बेहेरा कमांडेंट 02 बटा० के.रि.पु.बल ने बताया कि के०रि०पु०बल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर एवं प्रयासरत है ताकि क्षेत्र का विकास का कार्य तीव्र गति से चल पाए एवं इसमें ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरुरी है। विशेष रूप से क्षेत्र के पढ़े-लिखे विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में 02 बटा० के.रि.पु.बल द्वारा सहायता दिया जाएगा तथा ग्रामीणों का अभिवादन कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।