आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए किया प्रोत्साहित
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दसवीं और बारहवीं कक्षा की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिए चयनित विद्यार्थियों से जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी प्रत्यक्ष संवाद कर उनका मनोबल बढ़ा रही हैं।.इसी कड़ी में कलेक्टर ने शुक्रवार को दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के शिक्षा संकुल कोटमीखुर्द में शासकीय हाई स्कूल कोटमीखुर्द, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्ती, शासकीय हाई स्कूल टीकरखुर्द एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडगार पहुंची।
इस दौरान उन्होंने कक्षा 10वीं और 12 के कुल 18 छात्रों से प्रत्यक्ष संवाद किया। उन्होंने संस्कृत के श्लोक ‘‘काक चेष्टा बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च, अल्पहारी गृह त्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं’’ को सुनाया और इसका अनुसरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ने उन्हें प्रेरित किया।
मंडावी ने कहा कि किसी भी विषय में संशय हो तो अपने शिक्षकों से बार-बार पूछ कर उसका हाल अवश्य निकले, और आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।छात्रों से संवाद करती हुई कलेक्टर मंडावी।
Editor In Chief