अरपा के उद्गम स्थल को संरक्षित करने की कवायद तेज: निजी भूमि का किया जााएगा अधिग्रहण, 7 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

अरपा नदी के पेंड्रा स्थित उद्गम स्थल को संरक्षित करने के लिए निजी भूमि का अधिग्रहण करने की कवायद तेज हो गई है। जलकुंड और स्टॉपडेम का निर्माण कराए जाने की दिशा में जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

राज्य सरकार ने उद्गम के आसपास जमीन अधिग्रहण और निर्माण.राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में यह जानकारी दी और बताया कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया 18 माह में पूरी की जाएगी। राज्य सरकार ने बताया जमीन अधिग्रहण के प्रावधान के तहत प्रक्रिया 18 माह में पूरी की जाएगी।

यह काम पूरा होने के अगले दो माह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।कंस्ट्रक्शन वर्क अगले 12 माह में पूरा किया जाएगा।

बता दें कि बिलासपुर शहर सहित कई नगरों और गांवों की जीवनरेखा अरपा नदी की सेहत सुधारने के लिये पिछले पांच छह सालों से कवायद चल रही है और जनहित याचिकाओं पर अब तक 33 बार सुनवाई हो चुकी है।कोर्ट के सामने यह बात भी आई है कि वन अधिकार पट्टा के तहत वन भूमि का आबंटन किया गया है।

आदिवासी और वनवासी यहां खरीफ के साथ रबी की भी फसल भी बो रहे हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर बोरवेल्स भी खोदे गए हैं। जिसके कारण नदी का जलस्रोत तेजी से सूख रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page