गुरुवार को छत्तीसगढ़ के लिए दो अहम फैसले सरकार ने लिए हैं। इनमें पहला फैसला छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर है। लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ राज्य को फिल्म सिटी बनाने के लिए फंड का इंतजार था ।
केंद्र सरकार ने पर्यटन विकास के लिए 147.66 करोड रुपए क.इससे फिल्म सिटी को तैयार करने का रास्ता साफ हो चुका है। दूसरे मामले में मुख्यमंत्री विष्णु व्यवसाय ने तिलहन फसलों के किसानों के लिए बड़ा फैसला किया है, इसके तहत बीज उत्पादन और वितरण पर अनुदान की राशि जो पहले 1000 रुपए प्रति क्विंटल मिला करती थी अब इसे बढ़ा दिया गया।
ये अनुदान अब 1500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मिलेगा। आइकोनिक टूरिज्म प्रोजेक्ट्स होंगे शुरू छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के तहत फंड मिले हैं। राज्य के दो अहम पर्यटन प्रोजेक्ट पर 147.66 करोड़ रूपए की राशि प्रदेश को मिली है।
अब 95.79 करोड़ रूपए की लागत से माना-तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। 51.87 करोड़ रूपए की लागत से माना तूता जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर बनेगा।टूरिज्म बोर्ड ने केंद्र सरकार को रायपुर में फिल्म सिटी, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसॉर्ट और नेचर सिटी के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये के प्रपोजल भेजे थे।
इसी में से केंद्र सरकार से 147.66 करोड़ रूपए की स्वीकृति दे दी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि पर्यटन मंत्रालय,भारत सरकार के इस ठोस कदम से छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म के लिए फिल्म सिटी निर्माण के माध्यम से अपार संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं।
किसानों के लिए बड़ा फैसला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीज उत्पादन और वितरण अनुदान को प्रति क्विंटल 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की स्वीकृति दे दी है। अब तिलहन फसलों के बीज उत्पादन और वितरण पर प्रति क्विंटल 500 रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा। इससे किसानों को वित्तीय सहायता मिलेगी और प्रदेश में तिलहन फसलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा ।
Editor In Chief